झारखंडPosted at: अगस्त 26, 2025 नगड़ी में बनेगा शिबू सोरेन मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की बड़ी घोषणा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक अहम घोषणा करते हुए बताया कि नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स 2 अब शिबू सोरेन के नाम पर होगा. उन्होंने कहा कि इस संस्थान का नाम शिबू सोरेन मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर रखा जाएगा. इस फैसले को झारखंड के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. प्रस्तावित कॉलेज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और राज्य में चिकित्सा सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाएगा. हालांकि, नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स 2 को लेकर लगातार ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. विपक्ष भी इस मुद्दे पर मुखरता से अपना विरोध जता रहा है.