न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 सदन से पारित हो गया है. वहीं, झारखंड व्यावसायिक शिक्षण संस्थान शुल्क विनियमन विधेयक 2025 भी सदन से पारित हुआ. झारखंड कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक 2025 सदन से पारित हुआ. झारखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विशेष छूट विधेयक 2025 विधेयक सदन से पारित हो गया है. झारखंड प्लेटफार्म आधारित गिग श्रमिक निबंधन और कल्याण विधेयक 2025 सदन से पारित हुआ. झारखंड विधानसभा से एसआईआर के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया.
एसआईआर के खिलाफ सदन में प्रस्ताव पारित
एसआईआर पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने गलती तो बताई पर सुझाव नहीं दिया. चुनाव आयोग सारे दलों से बात करती है. आखिर एसआईआर का विरोध क्यों? इस राज्य में एसआईआर की जरूरत है. विरोध में प्रस्ताव लाना घुसपैठियों को लाभ देने की कोशिश है. ये बहुमत के आधार पर मनमानी न करे. इसपर संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि एसआईआर की जरूरत बिहार चुनाव के पहले क्यों पड़ी? विपक्ष को न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है.
जेएमएम विधायक उमाकांत रजक ने अतिवृष्टि पर चर्चा शुरू की. अतिवृष्टि पर दो घंटे तक विशेष चर्चा चली. सदन की कार्यवाही गुरुवार दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई.