न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब पीने का कई लोग शौक़ीन होते है. दुनियाहर में रोजाना करोड़ों लोग शराब पीते है. इन लोगों को बस मौका चाहिए चाहे वह ख़ुशी का माहौल हो या दुख का. इन लोगों को बस जाम छलकने का मौका मिलना चाहिए. अगर आप शराब पीने के महफ़िल में शामिल होते है तो आपने यह देखे होगा कि कई बार महफ़िल में शराब कम हो जाती है. तो महफ़िल का मजा किरकिरा हो जाता है. आपने यह बात भी सुनी होगी कि पीयो तो हद्द कर दो वरना मामला रद्द कर दो. ऐसे कई बातें शराबियों के महफ़िल में सुनने को मिलती है. लेकिन शराब पीने वाले लोगों के लिए ख़ुशी की खबर सामने आई है, जहां उने एक बोतल शराब खरीदने पर एक बोतल फ्री मिल रही है. जी हां आपने सही सुना, आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में कई शराब के दुकानों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. यह भीड़ इस कारण है क्योंकि शराब दुकानदार पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए एक स्कीम लाइ है. इसमें एक बोतल शराब खरीदने पर आपको दूसरी बोतल फ्री में मिलेगी. इस कारण से शराब के प्रेमियों की शराब के दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बता दें कि यह स्कीम 30 मार्च तक रहेगी. इस स्कीम के कारण शराब प्रेमियों के चेहरे पर एक अलग सी ख़ुशी दिख रही है.
वहां के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि यहां पर एक बोतल पर दूसरी बोतल फ्री मिल रही है. ऐसे में स्टॉक खत्म हो रहा है. पहले यह स्कीम 25 मार्च तक थी. लेकिन ठेकेदारों ने रिक्वेस्ट सुनने के बाद इसे बढ़ा ली है. ऐसे में शराब विक्रेता शराब की कीमत को कम करके बेच रही है. इस कारण से शराब दुकानों में शराब खरीदारों की भीड़ देखने को मिली है. ऐसे में कई देसी पीने वाले लोग अंग्रेजी शराब पी रहे है. शराब पीने वाले एक पर एक फ्री का पूरा फायदा उठा रहे है.