न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के ओरमांझी के आनंदी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां बिजली मरम्मत के दौरान 11000 वोल्ट प्रवाहित पोल पर चढ़े लाइनमैन उमेश महतो की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया.
मिली जानकारी के अनुसार, उमेश महतो बिजली विभाग के लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे और पोल पर चढ़कर लाइन की मरम्मत कर रहे थे. इस दौरान अचानक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे वे करंट की चपेट में आ गए और पोल पर ही उनकी मौत हो गई.बताया जा रहा है कि पोल से उमेश का शरीर झुलस गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया.