अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिले के सोनाहातु थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. तेलवाडीह गांव में देर रात एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से 9 साल के मासूम शिवा प्रमाणिक की मलबे में दबकर मौत हो गई.
यह हादसा रात करीब 1 बजे उस वक्त हुआ, जब पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था. अचानक मकान की एक दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे शिवा मलबे में दब गया. शोर सुनकर परिवार व पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक शिवा की सांसें थम चुकी थीं. मृतक बच्चा मूल रूप से ईचागढ़ थाना क्षेत्र के लेपाटांड़ गांव का रहने वाला था और वर्तमान में अपने मामा के घर तेलवाडीह में परिवार सहित रह रहा था. घटना की सूचना मिलते ही सोनाहातु थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वहीं, प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कच्चे मकानों की स्थिति का सर्वेक्षण कर जोखिम वाले घरों को चिन्हित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके.