Wednesday, Jul 9 2025 | Time 09:54 Hrs(IST)
  • नूंह में रिश्तों को किया शर्मसार: सौतेली मां के साथ फरार हुआ 17 साल का नाबालिग बेटा, पिता ने की दर्ज की शिकायत
  • बिहार बंद से पहले गया में महागठबंधन का एकजूता मशाल जुलूस के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां हुई तेज, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नव संकल्प महा सभा को करेंगे संबोधित
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
झारखंड » रांची


आज से दो दिन तक बंद रहेगा पहाड़ी मंदिर, जीर्णोद्धार कार्य के चलते लिया गया फैसला

आज से दो दिन तक बंद रहेगा पहाड़ी मंदिर, जीर्णोद्धार कार्य के चलते लिया गया फैसला

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राजधानी रांची स्थित ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को देखते हुए पहाड़ी मंदिर को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया हैं. मुख्य मंदिर में इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा हैं. मंदिर कमेटी ने जानाकरी दी है कि इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. हालांकि श्रद्धालुओं के जलार्पण की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के बाहर एक ड्रम रखा गया हैं. जिसमें वे जल अर्पित कर सकते हैं. इसके बाद उस जल को पहाड़ी बाबा को समर्पित किया जाएगा.

 

मंदिर विकास समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे इस दौरान महाकाल मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में पूजा करें.मंदिर कमेटी के सचिव सह एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ड्रम में ही जल अर्पण कर मंदिर प्रशासन का सहयोग करें. 

 

गौरतलब है कि पहाड़ी मंदिर इन दिनों चूहों की बढ़ती संख्या की वजह से नई समस्याओं से जूझ रहा हैं. चूहों ने मंदिर की नींव, फर्श और दीवारों में सुरंगें बनाकर उसे अंदर से खोखला कर दिया हैं. यहां तक कि मंदिर परिसर में लगे पेड़ों की जड़ें भी कमजोर हो गई हैं. इन सब खतरों को देखते हुए जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू की गई हैं. जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में जहां-जहां जमीन कमजोर हुई है, वहां टाइल्स लगाकर ढंकने का प्रयास किया जा रहा हैं. साथ ही पहाड़ी की मिट्टी को रोकने के लिए गार्डवॉल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ये कार्य अब तक अधूरा हैं. 

 

बारिश के दौरान पहाड़ी से मिट्टी का कटाव जारी है, जिससे पेड़-पौधों और आसपास की आबादी को भी खतरा बना हुआ हैं. पिछले 10 सालों में सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिले. वर्ष 2016 में मुख्य मंदिर के नीचे बना यात्री शेड तोड़ने से मंदिर की नींव और भी कमजोर हो गई हैं. अब जीर्णोद्धार कार्य से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में मंदिर की स्थिति बेहतर होगी और श्रद्धालु एक बार फिर सुरक्षित माहौल में दर्शन कर सकेंगे.

 

अधिक खबरें
10 जुलाई को होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, रांची शहर के यातायात व्यवस्थाओं में बदलाव, देखें डिटेल्स
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 8:41 PM

10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू, रांची में निर्धारित है. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, अन्य राज्य के मुख्यमंत्री एवं कई गणमान्य VIP शामिल होंगे. उक्त के मद्देनजर रांची शहर के यातायात व्यवस्थाओं में बदलाव किया जाता है.

शराब घोटाला मामले में अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 7:29 PM

शराब घोटाला मामले में ACB के गिरफ्त में आए ओम साईं कंपनी के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा गया. सोमवार को जांच एजेंसी ACB ने दोनों को गिरफ्तार किया था. मामले में अबतक 10 की गिरफ्तारी हुई है. कई प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े लोग और उत्पाद विभाग के अधिकारी भी एसीबी के जद में हैं.

JSCA में मनाया गया धोनी का जन्मदिन, संघ के कई पदाधिकारी रहे मौजूद
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 7:23 PM

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर जश्न मनाया. इस कार्यक्रम के बाद झारखंड के वरिष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ियों के साथ एक फोटो सत्र आयोजित किया गया, जहाँ उन्हें प्रतिष्ठित क्रिकेटर के साथ बातचीत करने और यादें संजोने का मौका मिला.

रिटायर्ड कांत तिवारी 13 वर्षों से म्यूटेशन के लिए थे परेशान, DC मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में हुआ समाधान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 7:02 PM

वरिष्ठ नागरिक कांत तिवारी का 13 वर्षों का इंतजार उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में खत्म हुआ. दाखिल-खारिज होने के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को धन्यवाद देने पहुंचे कांत तिवारी भावुक हो गये, रुंधे गले से उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री का आभार प्रकट किया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रांची रेल मंडल से दो जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, देखें पूरी डिटेल्स
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 6:49 PM

श्रावणी मेला के अवसर पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रियों एवं कांवरियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से दो जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.