Tuesday, Jul 8 2025 | Time 06:27 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


आज से दो दिन तक बंद रहेगा पहाड़ी मंदिर, जीर्णोद्धार कार्य के चलते लिया गया फैसला

आज से दो दिन तक बंद रहेगा पहाड़ी मंदिर, जीर्णोद्धार कार्य के चलते लिया गया फैसला

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: राजधानी रांची स्थित ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को देखते हुए पहाड़ी मंदिर को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया हैं. मुख्य मंदिर में इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा हैं. मंदिर कमेटी ने जानाकरी दी है कि इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. हालांकि श्रद्धालुओं के जलार्पण की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के बाहर एक ड्रम रखा गया हैं. जिसमें वे जल अर्पित कर सकते हैं. इसके बाद उस जल को पहाड़ी बाबा को समर्पित किया जाएगा.
 
मंदिर विकास समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे इस दौरान महाकाल मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में पूजा करें.मंदिर कमेटी के सचिव सह एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ड्रम में ही जल अर्पण कर मंदिर प्रशासन का सहयोग करें. 
 
गौरतलब है कि पहाड़ी मंदिर इन दिनों चूहों की बढ़ती संख्या की वजह से नई समस्याओं से जूझ रहा हैं. चूहों ने मंदिर की नींव, फर्श और दीवारों में सुरंगें बनाकर उसे अंदर से खोखला कर दिया हैं. यहां तक कि मंदिर परिसर में लगे पेड़ों की जड़ें भी कमजोर हो गई हैं. इन सब खतरों को देखते हुए जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू की गई हैं. जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में जहां-जहां जमीन कमजोर हुई है, वहां टाइल्स लगाकर ढंकने का प्रयास किया जा रहा हैं. साथ ही पहाड़ी की मिट्टी को रोकने के लिए गार्डवॉल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ये कार्य अब तक अधूरा हैं. 
 
बारिश के दौरान पहाड़ी से मिट्टी का कटाव जारी है, जिससे पेड़-पौधों और आसपास की आबादी को भी खतरा बना हुआ हैं. पिछले 10 सालों में सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिले. वर्ष 2016 में मुख्य मंदिर के नीचे बना यात्री शेड तोड़ने से मंदिर की नींव और भी कमजोर हो गई हैं. अब जीर्णोद्धार कार्य से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में मंदिर की स्थिति बेहतर होगी और श्रद्धालु एक बार फिर सुरक्षित माहौल में दर्शन कर सकेंगे.
 
अधिक खबरें
करदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम – ‘टैक्सपेयर हब’ का आयोजन
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 9:02 PM

आयकर विभाग द्वारा 09 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक रांची क्लब, रांची में बिहार एवं झारखण्ड क्षेत्र के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम – ‘टैक्सपेयर हब’ का आयोजन किया जायेगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं में स्वैच्छिक अनुपालन को प्रोत्साहित करना, कर प्रणाली की समझ को बढ़ाना तथा विभिन्न वर्गों के साथ सहभागिता स्थापित करना है.

झारखंड प्रशासनिक सेवा की अधिकारी वन्दना भारती आरोप मुक्त, विभाग ने जारी किया आदेश
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 8:27 PM

राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा की अधिकारी वन्दना भारती, तत्कालीन अंचल अधिकारी, नाला, जामताड़ा को आरोप मुक्त किया है. इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने संकल्प जारी किया है.

झारखंड ग्रामीण कार्य विभाग में तबादले पर चर्चा तेज, जूनियर इंजीनियर बना सीनियर का बॉस
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 8:18 PM

झारखंड ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किए गए 15 इंजीनियरों के तबादले ने विभाग में नई चर्चा छेड़ दी है. खासकर 2013 बैच के चंदन कुमार (3) को मुख्य अभियंता कार्यालय, रांची में सचिव (प्रावैधिकी) का अतिरिक्त प्रभार मिलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि अब वे अपने से 12 साल सीनियर इंजीनियर के भी बॉस बन गए हैं.

झारखंड: 23 नवप्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षकों को DGP अनुराग गुप्ता ने लगाया बैज, कुल 64 अफसरों को मिली प्रोन्नति
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 8:08 PM

झारखंड पुलिस में आज एक अहम क्षण उस वक्त देखने को मिला जब राज्य के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता ने रांची स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में 23 नवप्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षकोंको बैज लगाकर सम्मानित किया. ये अधिकारी हाल ही में निरीक्षक या समकक्ष पद से पदोन्नत होकर डिप्टी एसपी बनाए गए हैं.

सेंट्रल मुहर्रम कमिटी, चान्हो और काठीटांड में आयोजित मेले में सम्मिलित हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 7:24 PM

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज सेंट्रल मुहर्रम कमिटी, चान्हो और काठीटांड में आयोजित मेले में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि मुहर्रम का दिन हमें त्याग, बलिदान और संघर्ष की अमर गाथा की याद दिलाता है। यह दिन मानवता, प्रेम, भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश देता है. इस्लाम धर्म का यही पैग़ाम है — हर वर्ग, धर्म और समुदाय के बीच मेल-जोल और इंसानियत को सर्वोपरि मानना.