न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भाजपा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव के वंशजो और वहाँ के आदिवासी समाज के ऊपर हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की है. दीपक प्रकाश ने कहा कि हूल दिवस के पावन अवसर पर भोगनाडीह में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग की घटना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि अपने आपको आदिवासी समाज का हितैसी बताने वाली सरकार की हकीकत आज सबके सामने खुल कर आ गया है. सत्ता का नशा इस सरकार के सर चढ़ कर बोल रहा है. आज भोगनाडीह की घटना ने अंग्रजो द्वारा भारतीयों पर की गई अत्याचार और दमनकारी हुकूमत की याद ताजा करा दी.
दीपक प्रकाश ने कहा कि आज आदिवासियों पर की गई लाठीचार्ज और छोड़े गये आंसू गैस को यह समाज कभी नही भूलेगा और आने वाले समय पर इसका करारा जबाब देगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि इस लाठी,गोली की दमनकारी और अत्याचारी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें- IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को नहीं मिली US जाने की अनुमति, पासपोर्ट रिलीज करने की याचिका खारिज