न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लातेहार जिले में स्थित बेतला नेशनल पार्क 1 जुलाई यानी आज से 30 सितंबर तक तीन महीने के लिए बंद रहेगा. इस दौरान पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, क्योंकि मॉनसून के दौरान वन्य जीवों का प्रजनन काल होता हैं. इस निर्णय का उद्देश्य पार्क में वन्य जीवों को शांति और सुरक्षा प्रदान करना है, जिसे पीटीआर प्रबंधन ने ध्यान में रखा हैं.
इस अवधि में पार्क के रखरखाव में लगे वनकर्मियों को ही पार्क में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. ये वनकर्मी पार्क की सुरक्षा और रखरखाव के कार्यों में संलग्न रहेंगे. पीटीआर प्रबंधन ने वन नियमावली के तहत यह निर्णय लिया है, जिसके अनुसार मॉनसून के दौरान वन्य जीवों के प्रजनन काल में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है.