न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड इन दिनों मानसून की जबरदस्त मार झेल रहा हैं. जमशेदपुर में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 150 मिमी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. सड़कों पर पानी ही पानी है, डिमना लेक का पानी पुल के बराबर आ गया है, जिससे लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. भारी जलजमाव के चलते बड़ी गाड़ियां भी रास्ता तय नहीं कर पा रही हैं.
मानसून ट्रफ जमशेदपुर के ऊपर, इसलिए ज्यादा आफत!
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसून ट्रफ फिलहाल जमशेदपुर से होकर गुजर रही है, यही वजह है कि यहां सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की जा रही हैं. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन ट्रफ की स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई हैं.
रांची, खूंटी, लोहरदगा में भी बारिश का कहर
राजधानी रांची में दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप जरूर निकली, लेकिन 3 बजे के बाद तेज बारिश और वज्रपात ने फिर से हालात बिगाड़ दिए. खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे. वहीं रांची के कांके डैम में पानी इतनी तेजी से भर रहा है कि जून खत्म होने से पहले ही तीसरी बार फाटक खोलना पड़ा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, ऐसा 13 साल पहले हुआ था, लेकिन तब भी केवल दो बार ही फाटक खोले गए थे.
डराने लगी डिमना लेक की तस्वीरें
जमशेदपुर की डिमना लेक का हाल देख लोग सहम गए हैं. लगातार बारिश से झील और पुल की ऊंचाई एक समान हो गई हैं. स्थानीय लोग इसे ‘प्राकृतिक खतरे की चेतावनी’ मान रहे हैं.
3 जुलाई तक राहत नहीं, रेड अलर्ट जारी!
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 3 जुलाई तक झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. खासकर जमशेदपुर, रांची, खूंटी, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया हैं. इन जिलों में 120-130 मिमी तक बारिश हो सकती हैं.