न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में सोमवार की रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई हैं. बिरसा चौक के पास स्थित प्राप्ति ज्वेलर्स के संचालक अरुण नंदी से पिस्तौल और चाकू की नोक पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना और नकदी लूट लिया गया. यह घटना उस वक्त हुई जब कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.
पीड़ित अरुण नंदी ने बताया कि दुकान का शटर गिराने के बाद उनका पुत्र दुकान के दरवाजे का ताला बंद कर रहा था, तभी वे आभूषण और नकदी से भरा बैग लेकर घर के लिए निकल गए. जैसे ही वे घर के मेन गेट में घुसे, वहां पहले से ही एक अजनबी घात लगाकर खड़ा था. अरुण नंदी ने जब उससे पूछताछ की तो उसने उनके गले पर चाकू सटा दिया. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि रेनकोट और टोपी पहने एक शख्स पहले से ही घर के दरवाजे के पास चहल कदमी कर रहा था, जबकि दूसरा अपराधी गली में खड़ा था. जैसे ही अरुण नंदी घर में घुसे, दोनों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. एक ने गले पर चाकू रखा और दूसरे ने पिस्टल कनपटी पर सटा दी.
इसके बाद दोनों अपराधियों ने बाइक समेत उन्हें जमीन पर गिराया और सोना तथा नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए. दुकानदार ने तुरंत उनका पीछा किया लेकिन एक तीसरा अपराधी पहले से बाइक स्टार्ट कर तैयार खड़ा था. तीनों अपराधी पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले.घटना की जानकारी मिलते ही अरुण नंदी ने अपने परिचित के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचित किया. लगभग आधे घंटे बाद खबर मिली कि जामबनी थाना क्षेत्र के नोनिया के पास पश्चिम बंगाल पुलिस ने बाइक सवार अपराधियों को रोक लिया. मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी भाग निकले जबकि एक को पुलिस ने धर दबोचा. चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने भी बाइक से अपराधियों का पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल तक का सफर तय किया. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी हैं.