प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: भाकपा माले लातेहार जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम ने गठबंधन की शानदार जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पलामू प्रमंडल के आदिवासी समुदाय और गरीबों के विकास को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण मांग की हैं. उनका कहना है कि "विधायक रामचंद्र सिंह को मंत्री बनाया जाए क्योंकि वह जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे है और अपनी बेदाग छवि के कारण सीनियर विधायक के रूप में पहचाने जाते हैं."
बिरजू राम ने बताया कि "विधायक रामचंद्र सिंह पहले भी दो बार विधायक रह चुके है और उन्हें झारखंड सरकार द्वारा उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित भी किया जा चुका हैं. यदि उन्हें मंत्री की जिम्मेदारी मिलती है, तो क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य होंगे."