संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिस्फुटा पुल, कोयल नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात पुलिस जवान महेंद्र कुमार गुप्ता के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
जानकारी के अनुसार, जब पुलिस जवान महेंद्र कुमार गुप्ता अपने घर पर नहीं थे, तभी देर रात चोरों ने उनके आवास को निशाना बनाया। चोरों ने बड़ी चालाकी से घर में प्रवेश किया और लाखों रुपये के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए. सुबह जब घटना का पता चला तो इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
एक पुलिस जवान के घर में चोरी की यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है. अगर पुलिसकर्मी के घर भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा, यह बड़ा प्रश्न है. पुलिस अब चोरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मुखबिरों से जानकारी जुटा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा होगा और चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा. यह घटना स्थानीय लोगों में चिंता का विषय बन गई है. क्या पुलिस इस मामले को जल्द सुलझा पाएगी?