राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: देर रात बच्चों के बीच हुई मामूली विवाद को लेकर दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के डुमरावा गांव में हुई डबल मर्डर से पूरा इलाका थर्रा उठा. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के लिहज से रात भर गांव में कैंप करती रही. खुद सदर डीएसपी ट्रैफिक डीएसपी, राजगीर डीएसपी, डीएसपी हेडक्वार्टर, डीएसपी रिजर्व, पुलिस अधीक्षक समेत सैकड़ो की संख्या में सुरक्षाकर्मियों के द्वारा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अखंड कीर्तन हो रहा था. जिसके कारण एक पक्ष के लोग अखंड में व्यस्त थे, इसी का फायदा बदमाशों ने उठाते हुए 40 की संख्या में गांव में घुसकर धावा बोल दिया. करीब आधे घंटे तक गांव में जमकर गोलीबारी और रोड़ेबाजी हुई. जिसके साक्ष्य गांव में देखने को मिल रहा है.
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों की मंशा एक नहीं दो नहीं बल्कि नरसंहार करने की थी. फिलहाल पुलिस गांव में छापेमारी करते हुए छह अपराधकर्मियों गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस गहण पूछताछ कर रही है. गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. हर तरफ चीख पुकार की आवाज सुनाई दे रही है. जहां देर रात पुलिस मोहर्रम को लेकर सुरक्षा की तैयारी में व्यस्त थी, इसी का फायदा बदमाशों ने उठाते हुए इस निर्संस घटना को अंजाम दिया.