संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सांगबार पंचायत से एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ ग्रामीण डाकघर सांगबार के बीपीएम (ब्रांच पोस्टमास्टर) राजेश रंजन सिंह उर्फ दीपू सिंह पर दो बच्चों के खातों से अवैध निकासी का गंभीर आरोप लगा है.
बताया जा रहा है कि यह पैसा बच्चों को सरकारी योजना के तहत भेजा गया था, जो उनके भोजन और शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण था. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने पासबुक अद्यतन (अपडेट) करवाया तो उन्हें पता चला कि खातों से पहले ही पैसे निकाल लिए गए हैं, जबकि उन्होंने खुद कोई निकासी नहीं की थी.
मामले का विवरण-
* राधिका कुमारी (अरविंद कुमार भुइयाँ की बेटी) के खाते से दो बार में ₹1500-₹1500 की अवैध निकासी की गई है.
* अनिल मिश्रा के बेटे के खाते से ₹600 और ₹1500 की अवैध निकासी कर ली गई है.
यह घटना बच्चों के भविष्य और सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है. इस मामले में आगे की जांच और उचित कार्रवाई की उम्मीद है.
सांगबार डाकघर धोखाधड़ी: थाने में मामला दर्ज, कार्रवाई का आश्वासन
लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सांगबार पंचायत में ग्रामीण डाकघर के बीपीएम राजेश रंजन सिंह उर्फ दीपू सिंह पर लगे अवैध निकासी के आरोपों के बाद, पीड़ित परिवारों ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
इस संबंध में थाना प्रभारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले की गहराई से जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.