संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क : 'न्यूज 11' की खबर 'बारिश गरीबों के लिए आफत! प्लास्टिक के नीचे बीमार पति और चार बच्चियों संग बेबस ममता' का बड़ असर हुआ है. खुद मुख्यंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेकर पलामू डीसी तो अविलंब ममता कुमारी को अबुआ आवास दिलाने का निर्देश दिया है. जिस पर पलामू डीसी ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया है कि इस पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी और ममता को अबुआ आवास दिलाया जायेगा.

बता दें कि 5 जुलाई, 2025 को 'न्यूज 11' ने खबर प्रकाशित की थी कि इस बरसात के मौसम में जहां लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं, वहीं नीलंबर-पीतांबरपुर के कोट खास पंचायत के सिताडीह कुशवाहा टोला की ममता कुमारी बदहाली और बेबसी की जीती-जागती मिसाल बन गई हैं। वह अपने बीमार पति और चार मासूम बच्चियों के साथ एक ऐसी "घर" में रहने को मजबूर हैं, जहां छत के नाम पर केवल एक फटी हुई प्लास्टिक की चादर है... इसी खबर का राज्य के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और पलामू डीसी को अविलंब ममता कुमारी को अबुआ आवास आवंटित करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: बारिश गरीबों के लिए आफत! प्लास्टिक के नीचे बीमार पति और चार बच्चियों संग बेबस ममता