न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हरमू रोड पर एक मोबाइल दुकान में भीषण चोरी की घटना सामने आई है. आधा दर्जन से अधिक चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें करीब 30 लाख रुपये मूल्य के 28 से अधिक महंगे मोबाइल फोन, 21 आईफोन, दो आईपैड, एयरपॉड्स और अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिए गए.
चोरी से पहले की रेकी
पुलिस के अनुसार, चोरों ने पहले दुकान की रेकी (जासूसी) की थी. वारदात वाली रात उन्होंने दुकान को चादर से ढककर शटर के ताले तोड़े और अंदर घुस गए. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें करीब छह अपराधी स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं. फुटेज में यह भी देखा गया कि चोर किस तरह शटर उठाकर दुकान में दाखिल हुए.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
दुकान के मालिक राहुल कुमार शुक्ला, जो इंद्रपुरी रोड नंबर-13 के निवासी हैं, ने कोतवाली थाना में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है. पुलिस का मानना है कि चोरी को अंजाम देने वाले पेशेवर अपराधी हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.