झारखंडPosted at: अगस्त 09, 2025 बेटे की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पिता रफीक खान साक्ष्य के अभाव में बरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बेटे की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पिता रफीक खान साक्ष्य के अभाव में बरी हुए. अपर न्याययुक्त योगेश कुमार सिंह की कोर्ट ने रफीक खान को बरी किया. घटना 7 जनवरी 2022 की है. जो रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी गांव की है. आरोपी की बेटी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुआ था. शाम 7.30 बजे आरोपी रफीक खान की पत्नी शहिब खातून के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. जिसको लेकर रफीक ने अपनी पत्नी शहिब के साथ धक्का मुक्की करने लगे थे. तभी आरोपी के दोनो बेटे एकराम खान और असलम खान बीच बचाव करने पहुंचे. मौके पर आव देखा ना ताव रफीक खान ने एकराम के सीने में नुकीली औजार से मारकर फरार हो गया. जिससे एकराम गंभीर रूप से घायल होकर अचेत जमीन पर गिर गए थे. जिसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.