न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के अपहरण की घटना सामने आई है. अपहरण के वक्त पीड़ित के साथ मौजूद एक अन्य युवक के साथ रिंग रोड पर मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यक्ति को बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया है. इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
अब तक की प्रमुख जानकारी
पुलिस ने एक संदिग्ध कार भी जब्त की है, जिसका उपयोग अपहरण में किया गया था. अपहरण के बाद पीड़ित व्यक्ति के साथ भी मारपीट की गई है. घटना के पीछे के कारण और अपहरण की मंशा को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस टीम
इस मामले की जांच में हटिया डीएसपी, नगड़ी डीएसपी-2, पुंदाग ओपी, BIT मेसरा ओपी सहित कई थाना की पुलिस टीमें लगी हुई हैं. आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.