अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: प्रखंड के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं जाने-माने व्यवसायी श्री प्रेम शंकर सिंह का निधन आज प्रातः 3:00 बजे उनके निवास स्थान बुंडू पेट्रोल पंप पर हो गया. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग स्तब्ध हैं. परिजनों के अनुसार, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1943 को हुआ था और वह 81 वर्ष के थे. श्री सिंह का राजनीतिक जीवन भी काफी रोचक और प्रेरणादायक रहा. कई नेता और दिग्गज आज उन्हीं के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन की बदौलत राजनीति में अपनी पहचान बना चुके हैं. सिंह न केवल व्यापार जगत में एक सशक्त पहचान रखते थे, बल्कि अपने सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, सेवा भाव और जनहित के कार्यों के लिए भी समाज में अत्यंत लोकप्रिय थे. उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों की सहायता को प्राथमिकता दी और समाज में सौहार्द एवं एकता का संदेश दिया.
नगरवासियों और परिचितों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है.