न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के पिस्का मोड़ की रहने वाली कायरा मिश्रा ने समाज के सामने एक अनोखी मिसाल पेश की है. सिर्फ 9 साल की उम्र में कायरा पिछले कई वर्षों से बेज़ुबान जानवरों को रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र बाँधती आ रही हैं. कायरा के पिताजी कमलेश कुमार मिश्रा पेशे से पत्रकार है और माता पूजा मिश्रा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफ़िसर है
कायरा बचपन से अपने माता-पिता और पूरे परिवार को बेज़ुबान जानवरों की देखभाल करते हुए देखा है—चोट लगने पर दवा देना, भूख लगने पर खाना खिलाना, और उन्हें स्नेह देना. कायरा के घर में इस समय करीब 10 जानवर हैं, जिन्हें उनके परिवार ने चोटिल या बेसहारा हालत में रैस्क्यू किया और अपना लिया है. आज ये सभी जानवर उनके परिवार का हिस्सा बन चुके हैं.
कायरा का मानना है “रक्षाबंधन पर भाई हमारी रक्षा करते हैं, लेकिन बेज़ुबान जानवरों की रक्षा कौन करेगा?”
इसी सोच के साथ उन्होंने प्रण लिया है रक्षाबंधन पर वे और उनके परिवार वाले इन जानवरों को रक्षासूत्र बाँधेंगे और उनका जीवनभर ख़याल रखेंगे. कायरा का यह कदम समाज के लिए एक प्रेरणा है, जो हमें यह सिखाता है कि इंसानों के साथ-साथ हमें बेज़ुबान प्राणियों की भी रक्षा और देखभाल करनी चाहिए.
कायरा की माँ पूजा मिश्रा बताती हैं, “मैंने अपनी बेटी को शुरू से ही यह संस्कार दिए हैं कि अपनों के साथ-साथ हमें बेज़ुबान प्राणियों के लिए भी हमेशा सुनना चाहिए, उनका सम्मान करना चाहिए और उनका ख़याल रखना चाहिए. मुझे गर्व है कि मेरी बेटी ने इन मूल्यों को दिल से अपनाया है और बेज़ुबानों के लिए इतना कुछ करती है.”