Thursday, Jul 10 2025 | Time 06:54 Hrs(IST)
बिहार


पुलिस जिला नियंत्रण कक्ष का कैमूर एसपी ने किया उद्घाटन, कहा- अपराधियों पर लगेगी लगाम

पुलिस जिला नियंत्रण कक्ष का कैमूर एसपी ने किया उद्घाटन, कहा- अपराधियों पर लगेगी लगाम
न्यूज11 भारत 

कैमूर/डेस्क: कैमूर जिले के भभुआ थाना के कैंपस में जिला नियंत्रण कछ का कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया और उसका नंबर जारी किया गया. जिससे कि कैमूर जिले में आम ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके. अगर किसी भी परिस्थिति में लोगों का संपर्क स्थानीय थाना से नहीं हो पता है तो जिला नियंत्रण कछ के लैंडलाइन नंबर 0618 9224312 और  मोबाइल नंबर 6299 858644 पर संपर्क कर सकता है. तुरंत पुलिस सहायता उन तक पहुंचाई जायेगी. साथ ही सभी थानों के गश्ती गाड़ियों के जीपीएस लोकेशन के आधार पर भी ट्रैक किया जाएगा कि वह ड्यूटी में कहां खड़ी है या गस्ती कर रही है. शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहे की सीसीटीवी का भी कनेक्शन जिला नियंत्रण कछ में किया गया है.

 

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया डीजी महोदय के आदेश पर कैमूर जिले में जिला पुलिस नियंत्रण कछ खोले गए हैं . जिला नियंत्रण कछ जनता के लिए समर्पित रहेगा. अगर किसी भी परिस्थिति में आपके लोकल थाना से संपर्क नहीं हो पता है तो आप जिला नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकते हैं. इसके माध्यम से संबंधित थानों पर सूचना चली जाएगी. थाने के सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाए गए हैं. इस नियंत्रण कछ से उसकी भी मॉनिटरिंग होगी कि कौन थाने की गाड़ी गश्ती कर रही है या कहां खड़ी है. जिले के इंपोर्टेंट चौक चौराहों की सीसीटीवी का भी कनेक्शन यहां दिया गया है और एक टीवी में लोकल न्यूज़ चलाया जा रहा है. अगर मीडिया के माध्यम से भी कोई खबर आती है उस पर भी संज्ञान लिया जाएगा. यह सभी चीज पब्लिक के सुविधा सुरक्षा और सहायता के लिए किया जा रहा है. सूचना मिलते ही संबंधित थाना तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाए. अगर कहीं फोर्स की कमी होती है तो यहां से भी रिजर्व फोर्स जो है तुरंत वहां भेजा जाएगा जिससे कि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके. इससे लोगों को सुविधा होगी और अपराध पर लगाम लगेगी. सभी फोन कॉल और सूचनाओं का रजिस्टर मेंटेन होगा और क्या कार्रवाई उस पर की गई इसका भी रजिस्टर में जिक्र होगा. इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी इसका मॉनिटरिंग करेंगे. इसका लैंडलाइन नंबर 06189 224312 मोबाइल नंबर 6299 858644 जारी किया गया है

 
अधिक खबरें
18 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:33 PM

भागलपुर जिले में दहेज प्रताड़ना की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है. महज 18 वर्षीय नवविवाहिता आरती कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बीती रात भागलपुर के रानुचक इलाके की है, जहां वह अपने ससुराल में रह रही थी. मृतका की पहचान गांधीनगर, मिर्जाचौकी निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी

छपरा में प्रेमिका ने प्रेमी के घर के ही आगे पेड़ से लटक दे दी जान, परिजन बता रहे हत्या, जांच से होगा खुलासा!
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:22 AM

मामला सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक प्रेमिका अपने घर से साढ़े तीन किलोमीटर दूर पैदल चलकर प्रेमी के घर गई थी शादी की बात करने. प्रेमी ने मना कर घर का दरवाजा बंद कर लिया तो प्रेमिका ने प्रेमी के घर के कैंपस में बेल के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी. लेकिन इससे पूर्व वह पेड़ के नीचे इतना जरूर

नवगछिया पुलिस ने स्कॉर्पियो से 555.57 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:12 PM

बिहार में शराबबंदी कानून के तहत करते हुए नवगछिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर अवैध शराब के विभिन्न ब्रांड की कुल 555.57 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई इस मामले में शराब माफिया कृष्णकांत उर्फ अंशु कुमार, पिता सुरेश प्रसाद सिंह, साकिन पकड़ा, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर

नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की पहले से थी दोनों पर नजर
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:04 PM

भागलपुर के नवगछिया पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे और इनके खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सचिन कुमार उर्फ मुर्गा और आशीष कुमार हैं, जो नवगछिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं.

चुनाव आयोग की प्रक्रिया के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद, भागलपुर में भी बंद का असर
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:57 PM

भागलपुर मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर भागलपुर में भी दिखा. सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. प्रदर्शनकारियों ने सरकार और