न्यूज11 भारत
कैमूर/डेस्क: कैमूर जिले के भभुआ थाना के कैंपस में जिला नियंत्रण कछ का कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया और उसका नंबर जारी किया गया. जिससे कि कैमूर जिले में आम ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके. अगर किसी भी परिस्थिति में लोगों का संपर्क स्थानीय थाना से नहीं हो पता है तो जिला नियंत्रण कछ के लैंडलाइन नंबर 0618 9224312 और मोबाइल नंबर 6299 858644 पर संपर्क कर सकता है. तुरंत पुलिस सहायता उन तक पहुंचाई जायेगी. साथ ही सभी थानों के गश्ती गाड़ियों के जीपीएस लोकेशन के आधार पर भी ट्रैक किया जाएगा कि वह ड्यूटी में कहां खड़ी है या गस्ती कर रही है. शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहे की सीसीटीवी का भी कनेक्शन जिला नियंत्रण कछ में किया गया है.
कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया डीजी महोदय के आदेश पर कैमूर जिले में जिला पुलिस नियंत्रण कछ खोले गए हैं . जिला नियंत्रण कछ जनता के लिए समर्पित रहेगा. अगर किसी भी परिस्थिति में आपके लोकल थाना से संपर्क नहीं हो पता है तो आप जिला नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकते हैं. इसके माध्यम से संबंधित थानों पर सूचना चली जाएगी. थाने के सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाए गए हैं. इस नियंत्रण कछ से उसकी भी मॉनिटरिंग होगी कि कौन थाने की गाड़ी गश्ती कर रही है या कहां खड़ी है. जिले के इंपोर्टेंट चौक चौराहों की सीसीटीवी का भी कनेक्शन यहां दिया गया है और एक टीवी में लोकल न्यूज़ चलाया जा रहा है. अगर मीडिया के माध्यम से भी कोई खबर आती है उस पर भी संज्ञान लिया जाएगा. यह सभी चीज पब्लिक के सुविधा सुरक्षा और सहायता के लिए किया जा रहा है. सूचना मिलते ही संबंधित थाना तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाए. अगर कहीं फोर्स की कमी होती है तो यहां से भी रिजर्व फोर्स जो है तुरंत वहां भेजा जाएगा जिससे कि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके. इससे लोगों को सुविधा होगी और अपराध पर लगाम लगेगी. सभी फोन कॉल और सूचनाओं का रजिस्टर मेंटेन होगा और क्या कार्रवाई उस पर की गई इसका भी रजिस्टर में जिक्र होगा. इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी इसका मॉनिटरिंग करेंगे. इसका लैंडलाइन नंबर 06189 224312 मोबाइल नंबर 6299 858644 जारी किया गया है