Tuesday, Jul 22 2025 | Time 08:03 Hrs(IST)
  • झारखंड में पेंशनधारियों को राहत, जल्द मिलेगी 3 महीने की बकाया राशि
  • दिल्ली-NCR में एक बार फिर डोली धरती, फरीदाबाद बना भूकंप का केंद्र
  • सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तिरुपति मंदिर में सिर्फ देसी गाय के दूध की मांग खारिज, कहा – ‘गाय तो गाय होती है’
  • Monsoon Infections: बरसात के मौसम में बढ़ सकता है स्किन इंफेक्शंस का खतरा! जानें कैसे बचाएं अपनी त्वचा को
  • Jharkhand Weather Update: तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट, कई जिलों में बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी
झारखंड


झारखंड में 9 वर्षों से नहीं हुई जेटेट परीक्षा, उम्मीदवारों में है भारी आक्रोश

प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने बरही विधायक को सौंपा मांग पत्र
झारखंड में 9 वर्षों से नहीं हुई जेटेट परीक्षा, उम्मीदवारों में है भारी आक्रोश

प्रशांत/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के लंबे समय से आयोजन न होने को लेकर प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने बरही विधायक मनोज कुमार यादव को मांग पत्र सौंपा और अपनी समस्याएं विस्तार से बताई. विधायक ने शिक्षित अभ्यर्थियों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी मानसून सत्र में यह मुद्दा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा तथा विधानसभा के पटल पर भी इसे रखा जाएगा. संघ के अध्यक्ष मो. वसीम अकरम ने बताया कि झारखंड में करीब 5 लाख प्रशिक्षित अभ्यर्थी जेटेट परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार हर वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए, लेकिन झारखंड में पिछले 9 वर्षों से यह परीक्षा नहीं हुई है, जिससे छात्रों में गहरा रोष है. संघ के सचिव गुलाब कुमार दास ने कहा कि झारखंड के गठन को 25 वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन इस दौरान केवल दो बार 2013 और 2016 में ही जेटेट परीक्षा आयोजित की गई है. पिछले 9 वर्षों से परीक्षा न होना संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 21 (जीवन और जीविका का अधिकार), और अनुच्छेद 16 (सरकारी सेवा में समान अवसर का अधिकार) का स्पष्ट उल्लंघन है.

संघ के सदस्य शशि भूषण दास ने बताया कि सरकार ने पिछले वर्ष परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था और लगभग 3.5 लाख अभ्यर्थियों से आवेदन भी लिए गए थे. लेकिन इसके बाद बिना किसी स्पष्ट कारण के परीक्षा रद्द कर दी गई, जिससे लाखों छात्रों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवारों की आयु सीमा समाप्ति के कगार पर है, जिससे उनकी भविष्य की संभावनाएं खतरे में हैं. संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि राज्य के सभी 81 विधायकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया (एक्स/ट्विटर) पर अभियान चलाकर सरकार का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर खींचा जाएगा. यदि इसके बाद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा. इस मौके पर संघ के प्रमुख सदस्य मो. वसीम अकरम, गुलाब कुमार दास, शशि भूषण दास, विश्वनाथ कुमार माली, अविनाश कुमार, सोमनाथ कुमार, लोकेश कुमार राणा, नागेश्वर रजक, सुनील कुमार, रवीश कुमार, बृजमोहन, सिकंदर कुमार सहित कई प्रशिक्षित अभ्यर्थी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: कोडरमा में सावन की दूसरी सोमवारी पर सभी शिवालयों में उमड़े शिव भक्त, किया जलार्पण

अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट, कई जिलों में बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी
जुलाई 22, 2025 | 22 Jul 2025 | 7:07 AM

झारखंड में मानसून के सक्रिय होने के साथ अब मौसम में ठंडक घुलने लगी है.IMD के रांची स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकतम तापमान में आने वाले दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.

रांची: चान्हों पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी सोहेल खान, महिला साथी भी गिरफ्तार
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:43 PM

रांची के चान्हों थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात अपराधी सोहेल खान को उसकी महिला साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा.

डाकबंगला चौक से लफरीटांड़, चेचाली सड़क पर धानरोपनी कर आदिवासी समाज ने विरोध जताया
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:31 PM

गिरिडीह और देवघर जिले के बॉर्डर पर बसे आदिवासी बहुल गांव लफरीटांड, चेचाली गांव होते हुए बिहार को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है डाक बंगला चौक से होकर जाने वाली यह सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढे में पानी जमा हो गया है जो तालाब में तब्दील हो गया है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहती

कार और बाइक की टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल, एंबुलेंस नहीं मिलने से 45 मिनट तक तड़पते रहे घायल
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:25 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पास सोमवार को एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छिपादोहर में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. जिसके चलते घायलों को घटना स्थल पर ही 45 मिनट तक सड़क किनारे तड़पते रहना पड़ा.

वीरेंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली में मिले, कोडरमा जिले के जन मुद्दों से कराया अवगत
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:13 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोडरमा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली में झारखंड के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जानकर ईश्वर से बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है, इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष कई जनहित मुद्दों को रखा जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द