न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के चान्हों थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात अपराधी सोहेल खान को उसकी महिला साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो लोडेड मैगजीन, ₹80,000 नकद और वह कार भी जब्त की है जिसमें वे यात्रा कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, सोहेल खान के खिलाफ पलामू और गढ़वा जिलों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, रंगदारी और हथियार कानून से जुड़े गंभीर अपराध शामिल हैं. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी.
चान्हों थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और गिरफ्तारियों के बाद कुछ अन्य मामलों में भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. पुलिस टीम को इस सफलता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहा है. फिलहाल, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.