न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप सरकारी कंपनी में अधिकारी पद पर नौकरी करने के इच्छुक है, तो है खबर आपे लिए है. भारत सरकार की कंपनी सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) के विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए सरकारी नौकरी निकली है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट www.spmcil.com पर जाकर आवेदन करना होगा. इसकी आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर 2024 शाम 5.30 बजे तक इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
वैकेंसी डिटेल्स
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) में बैंक नोट, पहचान पत्र, डाक टिकट, स्टॉक प्रमाण पत्र, सुरक्षा टेपर, पासपोर्ट और चेक जैसी चीजें प्रिंट होती है. इस कंपनी में अधिकारी लेवल पर नौकरी पाने का यह एक अच्छा मौका है. इस कंपनी में डिप्टी मैनेजर (IT) एप्लिकेशन डेवलेपर के पद पर 02 वैकेंसी निखि है. वहीँ डिप्टी मैनेजर (IT) साइबर सिक्योरिटी के पद पर 01, डिप्टी मैनेजर (IT) ओपन सोर्स एप्लिकेशन डेवलपर के पद पर 01, असिस्टेंट मैनेजर (F&A) के पद पर 10, असिस्टेंट मैनेजर (HR) के पद पर 06, असिस्टेंट मैनेजर (मटेरियल मैनेजमेंट) के पद पर 01, असिस्टेंट मैनेजर (IT) के पद पर 01 और असिस्टेंट मैनेजर (लीगल) के पद पर 01 वैकेंसी निकली है.
योग्यता
इस कंपनी में नौकरी करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक/बीई/पर्सनलमैनेजमेंट/एमबीए/एमएसडब्ल्यू/आईआर/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/पल्प एंड पेपर टेक्नोलॉजी/लॉ/प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग जैसी एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30/35 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र की गिनती 24 नवंबर 2024 के आधार पर होगी.
सैलरी
इसमें नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को उनके पदानुसार 40,000-1,60,000/- रुपए प्रतिमाह सैलरी दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
SPMCIL में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों का ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीँ एससी, एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार SPMCIL के आधिकारिक वेबसाइट जा सकते है.