न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सरकारी नौकरी करने का सपना हर किसका होता है. तो ऐसे में DRDO उन सभी उम्मीदवारों को एक सुनहरा मौका दिया है. एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (ASL) हैदराबाद के अंतर्गत ग्रेजुएट, टेक्निशियन (डिप्लोमा) और ट्रेड (ITI) समेत कई अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां की जा रही है. जो कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए-
drdo.gov.in
DRDO के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 80 पद भरे जाएंगे. इसके लिए अभ्यर्थी रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन के 15 दिन के भीतर आवेदन कर सकते है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं उन्हें पहले इन बातों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.
इन पदों होगी बहाली
1. ग्रेजुएट अपरेंटिस - 15 पद
2. तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस - 10 पद
3. ट्रेड (आईटीआई) अपरेंटिस - 65 पद
जान ले जरुरी जानकारियां
1. ग्रेजुएट अप्रेंटिस- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड/विषय में डिग्री होनी आवश्यक है.
2. तकनीशियन (डिप्लोमा) -उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक व्यापार/विषयों में डिप्लोमा होना चाहिए.
3. ट्रेड (ITI) अपरेंटिस - उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक ट्रेड/विषयों में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए.
DRDO में सिलेक्शन पर मिलेगा वजीफा
इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को संगठन द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार वजीफा दिया जाएगा.
1. ग्रेजुएट अपरेंटिस - 9000 रुपये
2. तकनीशियन (डिप्लोमा) - 8000 रुपये
3. ट्रेड (आईटीआई) अपरेंटिस - 7000 रुपये
4. आवेदन करने के लिए यहां लिंक और नोटिफिकेशन देखें
ऐसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार इन पदों पर काम करने के इच्छुक और योग्य हैं, उन्हें अपना विधिवत भरा हुआ फॉर्म संबंधित दस्तावेजों के साथ निदेशक, एडवांस्ड सिस्टम लेबोरेटरी (ASL), कंचनबाग, पीओ, हैदराबाद-500058 के पते पर भेजना चाहिए.