न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बीजेपी के हालिया सवालों पर पलटवार किया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि बीजेपी के पास राज्य में कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वे बेवजह की बातों में अपनी ऊर्जा खर्च कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ नेता जान-बूझकर झामुमो को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
विनोद पांडे ने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में गठबंधन सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है. सरकार में समन्वय कायम है और वह जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि गठबंधन की सरकार बिना समन्वय के नहीं चल सकती, और समय-समय पर समन्वय समिति के सदस्य सरकार को आवश्यक सलाह देते रहते हैं. पांडे ने यह भी कहा कि झामुमो की सरकार प्रदेश के विकास और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की राजनीतिक उलझनों से जनता को दूर रखा जाएगा.