न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि “जो पार्टी अपने मंडल अध्यक्ष तक तय नहीं कर पा रही है और जिसका प्रदेश अध्यक्ष तय नहीं हो रहा है, वह हमारी सरकार पर उंगली उठा रही है.” राकेश सिन्हा ने कहा कि बीजेपी लगातार चुनावी हार से परेशान है और अब उसकी स्थिति इतनी कमजोर हो गई है कि उसे राज्य सरकार का विकास नजर नहीं आ रहा. उन्होंने बीजेपी को "कमजोर विपक्ष" बताते हुए कहा कि वह रचनात्मक राजनीति की जगह सिर्फ बयानबाज़ी तक सिमटकर रह गई है.
कांग्रेस ने बीजेपी को "जलन वाली पार्टी" करार देते हुए तंज में कहा कि "हमने बीजेपी को *बरनोल* भेजा है, इसका उपयोग करें, जलन कम होगी." कांग्रेस ने यह भी याद दिलाया कि जब राज्य में बीजेपी की सरकार थी, तब विकास की क्या स्थिति थी और कैसे जनता को गुमराह किया गया. कांग्रेस ने विशेष तौर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को नाम लेकर बरनोल भेजने की बात कही और कहा कि वह बेवजह आरोप लगाने की बजाय राज्य की जनता के हित में काम करें. कुल मिलाकर, कांग्रेस ने बीजेपी को उसके संगठनात्मक संकट और हार की निराशा को लेकर घेरा और कहा कि अब विपक्ष में भी उसे एक सशक्त भूमिका निभाने की जरूरत है, न कि सिर्फ बयान देने की.