न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने राज्य समन्वय समिति की बैठक को लेकर विपक्ष की ओर से किए जा रहे शोर-शराबे को बेवजह बताया है. उन्होंने कहा कि यह बैठक एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य गठबंधन सरकार में तालमेल और समन्वय को बनाए रखना है. राजेश कच्छप ने कहा, “हमारे गठबंधन में चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी बेहतर तालमेल रहा है. मौजूदा समय में सरकार किसी भी राजनीतिक संकट से नहीं जूझ रही है, और न ही गठबंधन के विधायकों के बीच कोई मतभेद है. ऐसे में इस बैठक को लेकर ज्यादा हाय-तौबा मचाने की कोई जरूरत नहीं है.”
राज्य में कथित तुष्टीकरण को लेकर बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी उन्होंने करारा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “बीजेपी खुद तुष्टीकरण की राजनीति की जन्मदाता है. उनका रवैया देश को गर्त में ले जाने वाला रहा है. हमारा फोकस आपसी सौहार्द और समन्वय बनाए रखने पर है.” हाल ही में रामगढ़ में कांवड़ियों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत और अल्ताफ की मौत के मामले को लेकर भी राजेश कच्छप ने स्पष्ट किया कि सरकार ने दोनों घटनाओं पर समान रूप से संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने कहा, “यह हादसा बिहार के कांवड़ियों के साथ हुआ, ऐसे में बिहार सरकार को भी संवेदना प्रकट करनी चाहिए थी और मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए.”
साथ ही राजेश कच्छप ने बीजेपी को याद दिलाया कि जब वह सत्ता में थी, तब ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (TAC) की बैठकों की स्थिति कैसी होती थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब केवल बेबुनियाद आरोप लगाकर अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.