झारखंडPosted at: जुलाई 30, 2025 CID को एक्सटॉर्शन का हथियार बनने से रोके मुख्यमंत्री जी: बाबूलाल मरांडी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, ये जानकारी शायद आपतक न पंहुच रही हो या जानबूझकर पंहुचने नहीं दी जा रही हो कि आजकल आपका सीआईडी विभाग कुछ ज़रूरत से ज़्यादा ही “सक्रिय” है. उन्होंने कहा कि मेरी सलाह है कि अपने अन्य सूत्रों से भी इस विभाग के “कार्यकलापों” पर नज़र रखिये और इसे एक्सटार्सन और व्यक्तिगत हित साधने का हथियार की तरह इस्तेमाल होने से बचाइये ताकि विभाग की छवि और साख के साथ ही सरकार की प्रतिष्ठा भी बची रहे. कहा कि आप आँख मूँदे रहेगें तो कहीं ऐसा न हो कि एक दिन ये आपके लिये जी का जंजाल बन जाये. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोचा पहले की तरह यह बिन मॉंगी सलाह भी आपको दे ही दूँ.