मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: झामुमो बेंगाबाद प्रखंड कमेटी के द्वारा गुरुवार को धूमाडीह मैदान में श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम आयोजन किया गया जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबु सोरेन की पुण्यतिथि मनाई गई उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू ने किया इस दौरान उन्होंने बताया इस मैदान में भी शिबू सोरेन जी के द्वारा बैठक करते थे आदिवासी समाज के साथ पार्टी को मजबूती व समाज में एकजुटता लाने को लेकर जनता के बीच संदेश देते थे इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके निधन से पुरा देश मर्माहत है उनका जाना आदिवासी समाज ही नहीं पूरा देश पुरा समाज रो रहा है उनके निधन के दिन बेंगाबाद के कई आदिवासी संथाल के गांव में चूल्हा तक नहीं जला लोग काफी मर्माहत हैं उनकी कमी को खल रही है आज उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई साथ एक मिनट का मौन रखा गया और उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया. मौके पर मुख्य रूप से खुर्शीद अनवर हादी, चंद्रकांत मंडल, चांदो मंडल, विपिन सिंह, सुधीर रजवार ,नीलकंठ मंडल,सुरेंद्र सोरेन, मंजू मरांडी, मोहम्मद आयूब, सुरेश सिंह, सुनील पंडित, सोनाली किस्कू ,तीरथ शर्मा, मो मुस्तकीम, राजेंद्र पंडित, शिबू मुर्मु समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.