झारखंडPosted at: अगस्त 07, 2025 मोटरसाइकिल ड्राइवरों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक,
परिवहन विभाग ने चलाया आभियान

न्यूज़11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: उपायुक्त डॉ ताराचंद के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी जया शंखी मुर्मू के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें करीब 30 मोटरसाइकिल चालकों को पकड़ा गया, जो बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे. उन सभी को जिला परिवहन अधिकारी तथा जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. इस बीच पकड़े गए 30 वाहनों का चालान किया गया तथा लोगों को सख्त निर्देश दिया गया कि अगली बार से हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाएं. उन्होंने कहा कि जिले में आए दिन प्रायः बहुत सारी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस संदर्भ में आम जनता को जागरूक करना है कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चालक अनुज्ञप्ति, वाहन का आवश्यक कागजात के साथ चलना सुनिश्चित करेंगे. तथा चार पहिया वाहन चालन के समय सीट बेल्ट पहनकर एवं वाहन के आवश्यक कागजात के साथ वाहन का परिचालन करना आवश्यक है. डीटीओ ने कहा कि इसका उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत विधि सम्मत कार्रवाई के साथ-साथ दंड शुल्क भी वसूली की जाएगी. मौके पर साथ में ट्रैफिक इंचार्ज अपने दल बल के साथ मौजूद थे.