पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में काफी तेजी आई है. शुक्रवार की रात्रि चोरों ने घाघरा के प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर से दान पेटी की चोरी कर ले गए. बताया जाता है कि दान पेटी लगभग एक सप्ताह से नहीं खोला गया था एवं इसमें लगभग ₹50000 होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बाबा धाम में हुई चोरी को लेकर देवाकी बाबा धाम प्रबंधन समिति एवं लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चोरों के विरुद्ध ठोस कदम उठाने का मांग की है. इधर बाजार में जोरों से चर्चा है कि जा रहि है की घाघरा एवं आसपास के क्षेत्र में गांजा, ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों का बिक्री एवं सेवन करने वाले युवाओं की तादाद काफी बढ़ गई है. ब्राउन शुगर एक महंगा नशा है. और लोग यह भी चर्चा करते सुने जा रहे हैं की नशेड़ियों के द्वारा ही इस तरह की घटना की गई होगी. स्थानीय लोगों ने नशेड़ियों एवं चोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.