न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: JLKM के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने आज राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि झारखंड में करीब 120 फार्मेसी कॉलेजों में से अधिकांश सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं, और इन्हें काउंसिल का संरक्षण मिल रहा है.
देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि 19 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद 23 जुलाई को फार्मेसी काउंसिल कार्यालय के समक्ष भारी बारिश में धरना भी दिया गया. बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
उन्होंने आरोप लगाया कि काउंसिल के अध्यक्ष का कार्यकाल 6 महीने पहले ही समाप्त हो चुका है, फिर भी वे पद पर बने हुए हैं. 500 से अधिक फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने और दो राज्यों में पंजीकरण जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं. JLKM ने मांग की है कि काउंसिल में झारखंडी मूल के फार्मासिस्टों को ही नियुक्त किया जाए और आने वाले चुनाव स्वतंत्र आयोग से कराए जाएं.