झारखंडPosted at: जुलाई 27, 2025 अल्पसंख्यक समाज से जुड़े कई लोगों ने थामा आजसू पार्टी का दामन, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने दिलाई सदस्यता
न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: अल्पसंख्यक समाज से जुड़े कई लोगों ने आज आजसू पार्टी का दामन थामा. कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया. सदस्यता कार्यक्रम के दौरान सुदेश महतो ने कहा कि यह भरोसे का संकेत है कि अलग-अलग वर्गों के लोग अब आजसू पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा जनता के सवालों को ईमानदारी से उठाया है.
अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बताया कि वे आजसू पार्टी की सोच और कार्यशैली से प्रभावित हैं. उनका मानना है कि यह पार्टी सभी वर्गों की आवाज बनकर उभरी है. पार्टी नेताओं का कहना है कि वे हर समुदाय के साथ मिलकर झारखंड के विकास की दिशा तय करना चाहते हैं. इस नए जुड़ाव को आने वाले चुनावों से पहले पार्टी के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.