Friday, Aug 15 2025 | Time 05:14 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई जिलों में 2 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई जिलों में 2 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः 
पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में झमाझम की बारिश हुई. वहीं, शनिवार (28 जून) को राज्य के 13 जिलों में तेज बारिश हुई जिनमें रांची समेत लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, चतरा, बोकारो, सरायकेला-खरसांवा और बोकारो जिले शामिल थे. वहीं, शुक्रवार की सुबह राजधानी रांची में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. दिन में आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन दोपहर में रथ यात्रा के दौरान बारिश नहीं हुई. हालांकि, राज्य के अन्य इलाकों में बारिश दर्ज की गई.

 

2 जुलाई तक झमाझम बारिश का अलर्ट 

आज, रविवार 29 जून को चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची और गुमला में भारी बारिश के संकेत हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि  गढ़वा, पलामू, बोकारो, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा में वज्रपात के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं,  विभाग ने 30 जून को नौ जिले और 1 जुलाई को पांच जिलों में भी अच्छी बारिश होने के संकेत दिये हैं. और 2 जुलाई तक कोल्हान में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. और लोगों से सतर्क रहने और भारी बारिश की स्थिति में सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासकर निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा होने का संभावना जताई है.

 

जून की बारिश ने 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा

बता दें कि इस बार जून माह में पिछले 9-10 साल में जून की तुलना में सबसे ज्यादा बारिश अब तक हुई है. यानी इस साल की जून की बारिश ने 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. वहीं, जिलों में सबसे अधिक बारिश रांची में दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक, 11 जिलों में तीन सौ मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई हैं. रांची में सबसे अधिक 500 मिमी बारिश, लातेहार, रामगढ़, लोहरदगा में 400 मिमी, जबकि पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, गुमला, धनबाद में 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई हैं.

 


 

अधिक खबरें
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभाध्यक्ष के सामने उठाया झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मुद्दा
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 10:44 PM

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के समक्ष झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ विशेषाधिकार का मुद्दा उठाया है. पत्र के माध्यम से निशिकांत दुबे ने लोकसभाध्यक्ष को जानकारी दी कि

गुरुजी के श्राद्ध कर्म की तैयारियां ज़ोरों पर
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 9:28 PM

स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पारंपरिक श्राद्ध कर्म की तैयारियां पूरे गांव में श्रद्धा और उत्साह के साथ चल रही हैं

भरनो में स्वतंत्रता दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता, छात्राओं ने बिखेरी देशभक्ति की छटा
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 8:46 PM

भरनो प्रखंड के तुरीअम्बा गांव स्थित अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति से सराबोर चित्र प्रस्तुत किए.

स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ गरीब महिला का इलाज करवाने बोकारो थर्मल पहुंचे बेरमो बीडीओ
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 8:13 PM

बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ गोविंदपुर सी पंचायत पहुंचे थे. उन्होंने एक गरीब बुजुर्ग महिला वीणा देवी का इलाज करवाया. गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया विकाश सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि

रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार के नेतृत्व में स्पाइनल ट्यूमर का किया गया सफल ऑपरेशन
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 7:40 PM

रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार और न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने एक अत्यंत जटिल और जोखिमपूर्ण स्पाइनल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया.