Friday, Aug 15 2025 | Time 06:50 Hrs(IST)
झारखंड


गिरिडीह: बरवाडीह-कबरीबाद-बनियाडीह सड़क बनी खतरे का रास्ता, भू-धंसान से बढ़ा दहशत का माहौल

गिरिडीह: बरवाडीह-कबरीबाद-बनियाडीह सड़क बनी खतरे का रास्ता, भू-धंसान से बढ़ा दहशत का माहौल

न्यूज़11 भारत


गिरिडीह/डेस्क: जिले की बरवाडीह से कबरीबाद होते हुए बनियाडीह तक की सड़क अब आम लोगों के लिए खतरे का पर्याय बन गई है. लगातार हो रहे भू-धंसान ने न केवल आवाजाही को प्रभावित किया है, बल्कि इस क्षेत्र में अवैध कोयला खनन की गंभीर समस्या को भी उजागर कर दिया है. ताजा मामला कबरीबाद माइंस के पास सामने आया, जहां सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे एक विशाल गड्ढा बन गया. यह घटना रविवार को हुई, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

 

 बचाव कार्य युद्धस्तर पर

घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के जीएम और परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर माइंस मैनेजर श्रवण कुमार की निगरानी में राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. सड़क के धंसे हिस्से को बोल्डर और मिट्टी से भरने का काम तेजी से चल रहा है.

 

 बार-बार दोहराई जा रही है घटना

यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले एक वर्ष में इस सड़क पर कम से कम पांच बार भू-धंसान हो चुका है. 6 अगस्त 2022, 24 अगस्त 2022, 8 मई 2024 और 13 अगस्त 2024 को भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. एक बार तो मरम्मत कार्य के दौरान डोजर भी गड्ढे में समा गया था, जिससे हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

 

 अवैध कोयला खनन है असली वजह

स्थानीय सूत्रों और सीसीएल अधिकारियों के अनुसार, कबरीबाद क्षेत्र में संगठित गिरोहों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन किया जा रहा है. अतीत में यहां अंडरग्राउंड माइंस का संचालन हुआ था, जिससे जमीन के नीचे बड़े खाली स्थान बन गए हैं. बारिश के दौरान ये खोखले हिस्से पानी से भर जाते हैं और जमीन धंसने लगती है.

 

 करोड़ों की लागत से बनी सड़क फिर भी असुरक्षित

यह सड़क कुछ महीने पहले ही पथ निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई थी. क्षेत्रवासियों के लिए यह मुख्य आवागमन मार्ग है, लेकिन अब इसका उपयोग जोखिम भरा हो गया है. बारिश के मौसम में सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें और गड्ढे बन रहे हैं, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को जान का खतरा बना रहता है.

 

 स्थानीय लोगों में डर और नाराजगी

कबरीबाद और आस-पास के गांवों में रहने वाले लोग दहशत में हैं. स्थानीय निवासी रामेश्वर यादव ने बताया कि यह सड़क हमारे जीवन का हिस्सा है, लेकिन अब हर कदम पर खतरा है. लोगों ने प्रशासन से अवैध खनन पर सख्त और ठोस कार्रवाई की मांग की है.

 

 प्रशासन और सीसीएल की प्रतिक्रिया

सीसीएल और जिला प्रशासन ने फिलहाल राहत कार्य तेज कर दिए हैं. माइंस मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि सड़क को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह अस्थायी उपाय हैं, और जब तक अवैध खनन पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जाती, यह खतरा बना रहेगा.

 

बरवाडीह-कबरीबाद-बनियाडीह सड़क पर लगातार हो रहे भू-धंसान ने क्षेत्रीय विकास और जनसुरक्षा दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह साफ है कि समस्या की जड़ में अवैध खनन है, और जब तक इस पर कठोर कार्रवाई नहीं होती, स्थानीय लोग जोखिम में रहेंगे. स्थायी समाधान और जिम्मेदार कार्रवाई की अब सख्त जरूरत है.

 


 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभाध्यक्ष के सामने उठाया झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मुद्दा
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 10:44 PM

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के समक्ष झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ विशेषाधिकार का मुद्दा उठाया है. पत्र के माध्यम से निशिकांत दुबे ने लोकसभाध्यक्ष को जानकारी दी कि

गुरुजी के श्राद्ध कर्म की तैयारियां ज़ोरों पर
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 9:28 PM

स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पारंपरिक श्राद्ध कर्म की तैयारियां पूरे गांव में श्रद्धा और उत्साह के साथ चल रही हैं

भरनो में स्वतंत्रता दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता, छात्राओं ने बिखेरी देशभक्ति की छटा
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 8:46 PM

भरनो प्रखंड के तुरीअम्बा गांव स्थित अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति से सराबोर चित्र प्रस्तुत किए.

स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ गरीब महिला का इलाज करवाने बोकारो थर्मल पहुंचे बेरमो बीडीओ
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 8:13 PM

बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ गोविंदपुर सी पंचायत पहुंचे थे. उन्होंने एक गरीब बुजुर्ग महिला वीणा देवी का इलाज करवाया. गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया विकाश सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि

रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार के नेतृत्व में स्पाइनल ट्यूमर का किया गया सफल ऑपरेशन
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 7:40 PM

रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार और न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने एक अत्यंत जटिल और जोखिमपूर्ण स्पाइनल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया.