न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में 1 जुलाई यानी आज से 5 दिनों तक शराब की दुकानें बंद रह सकती हैं. राज्य सरकार ने शराब बिक्री के लिए नई उत्पाद नीति बनाई है, जिसके तहत शराब की दुकानें निजी व्यवसायियों द्वारा चलाने का प्रावधान किया गया है. हालांकि, नई नीति के कार्यान्वयन में तकनीकी कारणों से देरी हो रही है, और इस कारण उत्पाद विभाग ने एक जुलाई से खुद शराब की दुकानों का संचालन करने का निर्णय लिया है, लेकिन दुकानों के हस्तांतरण और स्टॉक बंद होने के कारण, खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री कम से कम चार- पांच दिन तक प्रभावित रहने की संभावना है.
जानें, क्या है बंद करने के पीछे की वजह
बता दें कि राज्य में खुदरा शराब बिक्री के लिए कुल 1453 दुकानें संचालित हैं. वर्तमान नीति के अनुसार, प्लेसमेंट एजेंसियों को 30 जून तक ही इन दुकानों से शराब बेचने की अनुमति थी, जिसकी अवधि सोमवार,30 जून को समाप्त हो गई है. हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया शुरू होने तक राज्यभर में 1453 खुदरा उत्पाद की दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में जेएसबीसीएल के प्रबंध निदेशक और उत्पाद आयुक्त ने सभी जिलों के डीसी को पत्र भेजा है.
5 जुलाई तक चलेंगी प्रक्रिया
प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी किया है कि हैंडओवर और टेकओवर के दौरान खुदरा उत्पाद दुकानों के भौतिक स्टॉक, बिक्री और डिपोजिट राशि का सत्यापन किया जाएगा. सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया गया है कि इस कार्य के लिए दंडाधिकारी और अन्य अधिकारियों की नियुक्ति करें, और इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. वर्तमान में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे. हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया की जिला स्तर पर निगरानी के लिए अपर समाहर्ता और अपर उपायुक्त को नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. इस प्रक्रिया को पांच जुलाई तक पूरा करने का आदेश दिया गया है, जिसके बाद दुकानों के संचालन के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे.
देखें Video: