न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः नक्सली गतिविधियों को देखते हुए झारखंड पुलिस अलर्ट है. इसके लिए राज्य भर में चलाए जा रहे अभियान को तेज किया जाएगा. राज्य में झारखंड पुलिस नक्सल अभियान पर आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए अहम बैठक आज करेगी. सीआरपीएफ के आईजी और झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन की अध्यक्षता में बैठक होगी.
बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित हो रही हैं. बैठक में गुमला, चाईबासा, लातेहार, पलामू, लोहरदगा, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, बोकारो, सरायकेला और खूंटी जिले के एसपी भी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा संबंधित जोनल आईजी और रेंज के डीआईजी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे.