न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप झारखंड से ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी हैं. 1 जुलाई यानी आज से रांची रेल मंडल से चलने वाली कई एक्सप्रेस, मेल और शताब्दी-प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया हैं. किराए में यह बढ़ोतरी 26 रूपए से लेकर 41 रूपए तक की गई हैं.
हालांकि रात की बात ये है कि लोकल ट्रेनों और सीजन टिकट पर इसका असर नहीं पड़ेगा. रेलवे ने साफ किया है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, अन्य शुल्क और जीएसटी पूर्ववत ही लागू रहेंगे. किराए की गणना में गोल-राउंडिंग का नियम भी पहले जैसे ही रहेगा.
रेलवे के नए नियम के मुताबिक, जिन ट्रेनों की दूरी 500 किलोमीटर से कम है, उनमें कोई किराया वृद्धि नहीं होगी. इसलिए रांची से कोलकाता और पटना जाने वाली ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं.
यहां जानिए किन ट्रेनों में कितना बढ़ा किराया:
1. गरीबरथ एक्सप्रेस (दूरी 1343 किमी)
- थर्ड एसी: पहले 1075 रुपये, अब 1102 रुपये
2. राजधानी एक्सप्रेस
- एसी थ्री टीयर: पहले 2395 रुपये, अब 2420 रुपये
- एसी टू टीयर: पहले 3405 रुपये, अब 3430 रुपये
- फर्स्ट एसी: पहले 4180 रुपये, अब 4205 रुपये
3. संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
- स्लीपर: पहले 595 रुपये, अब 601-602 रुपये
- थ्री एसी ई: पहले 1460 रुपये, अब 1486 रुपये
- थर्ड एसी: पहले 1560 रुपये, अब 1586 रुपये
- सेकेंड एसी: पहले 2225 रुपये, अब 2251 रुपये
4. संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (रांची-जम्मू, दूरी 2028 किमी)
- स्लीपर: पहले 780 रुपये, अब 790 रुपये
- थर्ड एसी: पहले 2040 रुपये, अब 2081 रुपये
- सेकेंड एसी: पहले 2970 रुपये, अब 3011 रुपये
5. एलटीटी एक्सप्रेस (दूरी 1706 किमी)
- स्लीपर: पहले 710 रुपये, अब 720 रुपये
- थ्री ईकोनॉमी: पहले 1755 रुपये, अब 1790 रुपये
- थर्ड एसी: पहले 1860 रुपये, अब 1895 रुपये
- फर्स्ट एसी: पहले 4550 रुपये, अब 4590 रुपये
6. रांची-एलटीटी एक्सप्रेस
- स्लीपर: पहले 760 रुपये, अब 770 रुपये
- थर्ड एसी: पहले 2015 रुपये, अब 2055 रुपये
- सेकेंड एसी: पहले 2930 रुपये, अब 2970 रुपये
- फर्स्ट एसी: पहले 5000 रुपये, अब 5040 रुपये
7. रांची-बनारस एक्सप्रेस (572 किमी)
- स्लीपर: पहले 335 रुपये, अब 338 रुपये
- थर्ड एसी: पहले 910 रुपये, अब 922 रुपये
8. रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस (532 किमी)
- स्लीपर: पहले 320 रुपये, अब 323 रुपये
- थर्ड एसी: पहले 870 रुपये, अब 881 रुपये
- सेकेंड एसी: पहले 1230 रुपये, अब 1241 रुपये
- फर्स्ट एसी: पहले 2050 रुपये, अब 2061 रुपये