न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून अब रफ्तार पकड़ चुका है और कई जिलों में भारी बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं. खासकर पूर्वी सिंहभूम जिले में तो मानसून की शुरुआत के महज डेढ़ महीने में ही एक हजार मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी हैं.
रांची, सरायकेला-खरसांवा और लातेहार जिलों में भी अब तक 900 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो चुकी हैं. आंकड़े बताते हैं कि झारखंड के 8 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि 9 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई हैं. वहीं 5 जिलों- साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, लोहरदगा और गढ़वा में सामान्य बारिश हुई हैं. गोड्डा राज्य का इकलौता जिला है, जहां अब तक सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया हैं. सोमवार को संताल परगना क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं. यहां 70 से 110 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती हैं.
29 और 30 जुलाई को अलर्ट
आईएमडी ने 29 और 30 जुलाई को रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा और पाकुड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं. वहीं बुधवार को संताल परगना के जिलों में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से बारिश की रफ्तार में थोड़ी कमी आने की संभावना है, लेकिन तब तक सतर्कता बेहद जरूरी हैं.