Thursday, Jul 31 2025 | Time 05:24 Hrs(IST)
देश-विदेश


Sawan Third Somwar 2025: सावन की तीसरी सोमवारी आज, जानें जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Sawan Third Somwar 2025: सावन की तीसरी सोमवारी आज, जानें जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: आज का दिन शिवभक्तों के लिए अत्यंत पावन और सौभाग्यशाली हैं. सावन मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा का  विशेष महत्व होता हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन नीलकंठ, नटराज और महामृत्युंजय रूप में शिव की आराधना करने से भक्तों पर उनकी विशेष कृपा बरसती हैं.

 

त्रिनेत्रधारी महादेव ब्रह्मांड के त्रिगुण- सत्व, रज और तम के अधिपति माने जाते हैं. इस सोमवार को एक ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिसमें भगवान शिव के साथ-साथ भगवान गणेश की उपासना भी की जाएगी. सावन सोमवार और विनायक चतुर्थी का यह मेल श्रद्धालुओं के लिए एक शक्तिशाली आध्यात्मिक मिलन का अवसर प्रदान कर रहा हैं. 

 

जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त

आज के दिन जलाभिषेक के लिए विशेष मुहूर्त निर्धारित किए गए हैं. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 17 मिनट से 4 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. वहीं दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त और शाम 7 बजकर 15 मिनट से रात 8 बजकर 33 मिनट तक प्रदोष काल रहेगा. इन पवित्र समयों में शिवलिंग पर जल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया हैं.

 

इसके साथ ही आज रवि योग और शिव योग का भी संयोग बन रहा हैं. रवि योग सुबह 5 बजकर 40 मिनट से शाम 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा, जबकि शिव योग पूरे दिन प्रभावी रहेगा. इस विशेष योग में कभी भी महादेव की पूजा और जलाभिषेक किया जा सकता हैं.

 

पूजा विधि 

पूजन विधि के अनुसार, सुबह या प्रदोष काल में स्नान के बाद नंगे पैर शिव मंदिर जाएं. घर से लोटे में जल भरकर ले जाएं और शिवलिंग पर अर्पित करें. साष्टांग प्रणाम कर शिव मंत्र का 108 बार जाप करें. दिनभर केवल फलाहार लें और शाम को दोबारा मंत्रों का जाप व आरती करें. व्रत का पारायण अगले दिन अन्न व वस्त्र दान के पश्चात करें. 

 


 
अधिक खबरें
कामचटका से ज्यादा शक्तिशाली भूकम्प दुनिया में आ चुके हैं, एक ने तो भारत में भी मचायी थी भारी तबाही
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 2:56 PM

रूस के कामचटका में आज 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकम्प जिसने रूस, जापान से लेकर अमेरिका तक को अलर्ट जारी करने को मजबूर कर दिया. रूस में आये इस भूकम्प के नुकसान का जायजा अभी बाकी है, मगर क्या आपको पता है कि अब तक ज्ञात शक्तिशाली भूकम्पों में रूस का यह ताजा भूकम्प छठे स्थान पर है. यानी इससे भी शक्तिशाली

'अल्लाह हू अकबर' चिल्लाकर फ्लाइट में मचाया हड़कंप, भारतीय यात्री ने दी बम से उड़ाने की धमकी
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 9:11 AM

ब्रिटेन में रविवार को एक बड़ी विमानन सुरक्षा घटना सामने आई जब easyJet की एक फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. एक भारतीय यात्री ने विमान को बम से उड़ाने की धमकी देकर अफरा-तफरी मचा दी.

7 लोग एक स्कूटी, कोई आगे, कोई पीछे, कोई दाएं तो कोई बाएं लटका, पुलिस ने ठोका ₹21,500 का चालान!
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 11:09 AM

सोमवार को ओडिशा के संबलपुर जिले को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने ट्रैफिक सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. थोड़े से लाइक्स और व्यूज के लिए धनुपाली थाना क्षेत्र में एक स्कूटी पर 7 लोग सवार पाए गए

रूस में भूकंप के तेज झटके, 8.8 तीव्रता से हिली धरती; जापान से अमेरिका तक सुनामी की चेतावनी जारी
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 9:33 AM

आज बुधवार को रूस के कामचटका इलाके में 8.8 की तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिसने प्रशांत क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी. रूस के साथ-साथ जापान और अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.

Lassi War: मथुरा में लस्सी को लेकर हुई झड़प, जमकर चले लात घुसे और पत्थर
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 2:43 AM

वर्ल्ड वॉर तो सुना होगा आपने लेकिन क्या आपने लस्सी वॉर सुना हैं, अगर नहीं सना तो सुन लीजिए और देख भी लीजिए की कैसा होता है लस्सी वॉर. उत्तरप्रदेश के मथुरा में लस्सी बेचने को लेकर मारपीट हो गई जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा हैं