न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर मानसून ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. बुधवार रात से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश गुरुवार रात तक जारी रही, जिसके दौरान वज्रपात की चपेट में आने से रांची में तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज वैसा ही बना हुआ है और मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की सक्रियता के कारण राज्य को 26 अगस्त तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस दौरान, रांची, खूंटी, पलामू, चतरा और लातेहार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 22 और 23 अगस्त को पलामू, चतरा, गढ़वा और लातेहार में विशेष रूप से भारी बारिश होने का अनुमान है.
येलो अलर्ट भी जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा, देवघर, दुमका, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, रांची, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जैसे जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है.
वज्रपात से मौत
रांची के चान्हो में वज्रपात की एक दुखद घटना में, गुरुवार को दिन के साढ़े तीन बजे तीन मासूम छात्राओं की मौत हो गई. ये छात्राएं छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही थीं, तभी वे वज्रपात की चपेट में आ गईं.
मुआवजे की घोषणा
इस दुखद घटना पर दुख जताते हुए, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
सामान्य से 50% अधिक बारिश
इस बीच, रांची में इस साल सामान्य वर्षापात 739.1 मिमी से 50 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो मानसून की जोरदार सक्रियता को दर्शाता है. राज्य में लगातार हो रही बारिश और वज्रपात से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.