बिट्टू/न्यूज 11 भारत
बगोदर/डेस्क: घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वावधान में शुक्रवार को फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास ने की, जबकि संचालन आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रेम कुमार प्रसाद ने किया.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड कॉलेज डुमरी के वाणिज्य विभागाध्यक्ष सह प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार माथुर ने छात्र-छात्राओं को “उद्यमिता” विषय पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार एवं नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषयगत ज्ञान में वृद्धि की. कार्यक्रम में फैकल्टी सदस्यों में प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. मोहम्मद फिरोज, प्रो. बासुदेव महतो, डॉ. ऋषि बाला, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. हसन परवीन, डॉ. सुनीता कुमारी, प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, प्रो. प्रियांशा जायसवाल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे.
इसके अलावा कॉलेज परिवार से राजेंद्र कुमार रजक, संतोष महतो, भेखलाल महतो, अनिल, अजय, जागेश्वरी एवं कौशल्या ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया.
यह भी पढ़ें: भरनो के बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागर में "पोषण भी पढ़ाई भी" पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम