न्यूज 11 भारत
कुड़ू/डेस्क: लोहरदगा के कुडू प्रखंड क्षेत्र के नवाटोली गांव में एक बार फिर झुंड से बिछड़े एक हाथी ने तबाही मचाई है. शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 बजे हाथी ने अचानक गांव में धावा बोल दिया और कई घंटों तक उत्पात मचाते रहा. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक कच्चे मकान और फसलों को नुकसान पहुंचाया. घटना से पूरे गांव में अफरा - तफरी मच गई. गांव वालों ने बताया कि अचानक हाथी धान और मक्का के खेतों को रौंदते हुए आबादी क्षेत्र में घुस आया. देखते ही देखते उन्होंने कई घरों को तोड़ दिया. स्थानीय निवासी बसन्त उरांव का घर, अल्बुश मिंज का दीवार और लालदेव उरांव और प्रताप ठाकुर के घर मे लगे लोहे के दरवाजे को तोड़ दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रखण्ड प्रशासन से त्वरित राहत और मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि हाथियों के हमले की घटनाएं आए दिन हो रही हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है.
यह भी पढ़ें: अमित मुखर्जी को मिली कोल्हान के सबसे बड़े साप्ताहिक कुकडु हाट की बंदोबस्ती, लगाई सबसे बड़ी बोली