न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अंजुमन इस्लामिया, रांची के आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं. संगठन की ओर से मुख्य चुनाव कन्वेनर के रूप में कमर सिद्दीकी को नियुक्त किया गया है. इस संबंध में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी साझा की.
कमर सिद्दीकी ने बताया कि सितंबर महीने में वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. यदि सब कुछ निर्धारित समयानुसार चला, तो चुनाव अक्टूबर या नवंबर में संपन्न हो सकते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह अंजुमन इस्लामिया के संविधान (बायोलॉजी) के अनुरूप कराई जाएगी.
इस घोषणा के साथ ही अंजुमन इस्लामिया के चुनाव को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में सरगर्मी तेज़ हो गई है. संगठन के सदस्यों और स्थानीय समुदाय में भी चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.