झारखंडPosted at: अगस्त 22, 2025 अमित मुखर्जी को मिली कोल्हान के सबसे बड़े साप्ताहिक कुकडु हाट की बंदोबस्ती, लगाई सबसे बड़ी बोली
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: कोल्हान का सबसे बड़ा साप्ताहिक कुकड़ू हाट बाजार बंदोदस्ती ऑक्शन आज जिला परिषद कार्यालय सरायकेला हुआ जिसमें सबसे अधिक रुपये 10 लाख 11 हज़ार की उच्च बोली लगाकर कुकडु प्रखंड क्षेत्र के जाने-माने चेहरे अमित कुमार मुखर्जी ने कुकडु साप्ताहिक हाट की बंदोबस्ती अपने नाम कर ली.
यह भी पढ़ें: घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर में फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम में युवाओं को स्वरोजगार एवं नवाचार के लिए किया गया प्रेरित