प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो के बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में "पोषण भी, पढ़ाई भी" अभियान के तहत बच्चों के समग्र विकास को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.यह प्रशिक्षण 21 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक दो सत्रों में चलेगा.इस प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी सेविकाओं को एमसीपी कार्ड,नवचेतना प्रारंभिक बाल्यवस्था उत्प्रेरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है.साथ ही पोषण,शिक्षा एवं बाल विकास के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई.प्रशिक्षक की भूमिका सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा सहित महिला पर्यवेक्षिका उर्मिला जयसवाल और सुमन देवी ने प्रशिक्षण प्रदान किया .इस दौरान सेविकाओं को बच्चों के शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए,ताकि वे अपने केंद्रों पर बेहतर कार्य कर सकें.मौके पर सभी अंगबाड़ी सेविका उपस्थिति रही.
यह भी पढ़ें: दिव्यांग बच्चों को विद्यालय पहुंचाने वाले सहयोगी को सरकार दे रही ₹500 प्रतिमाह एस्कॉर्ट भत्ता - दिगंबर महतो