न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड का मौसम इन दिनों तेजी से करवट बदल रहा हैं. कभी उमस और चिलचिलाती धूप तो कभी अचानक बौछारें लोगों को हैरान कर रही हैं. सुबह से शाम तक बदलते आसमान और बादलों की आवाजाही ने सभी की नजरें मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर टिका दी हैं. लोग यह जानने को बेताब है कि आखिर कब तक यह मौसम का खेल जारी रहेगा और आगे झारखंड में आसमान से कैसी बरसात होने वाली हैं.
29 अगस्त तक जारी रहेगा सिलसिला
झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में दो दिन की राहत के बाद 29 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा. इस दौरान कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.
29 और 30 अगस्त को कोल्हान और संताल परगना इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं. वहीं पूरे राज्य में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक लगातार वर्षा होने का अनुमान हैं. मौसम विभाग ने बताया कि आज मानसून कुछ कमजोर रहेगा लेकिन दक्षिणी और मध्य जिलों में शाम 7 बजे के बाद हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं.
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव
बारिश की इस सक्रियता की वजह बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव हैं. यह सिस्टम पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से होते हुए अगले 24 घंटे में और मजबूत होगा और पश्चिम-उत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा. इसके असर से झारखंड के दक्षिणी और मध्य जिलों से मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई हैं.