न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को धमकी देने वाला शख्स को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया हैं. दरअसल, गिरिडीह के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर राज्य के इन दोनों मंत्रियों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. युवक ने यह धमकी स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को एक वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर दी थी.
युवक ने वीडियो में 24 घंटे के अंदर दोनों मंत्री को बम से उड़ाने की बात की थी. झारखंड पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद मामले की गंभीरता से जांच की गई. और पुलिस ने उस युवक को पटना से गिरफ्तार कर लिया है. उस युवक की पहचान अंकित कुमार मिश्रा के रूप में की गई. युवक गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं. पुलिस उससे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहास, टीम पटना से उसे लेकर गिरिडीह रवाना हो चुकी है.
बता दें कि युवक ने जारी वीडियो में दावा किया था कि वह झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की योजना बना रहा है. जैसे ही वह गिरिडीह लौटेगा, 24 घंटे के भीतर वह अपने इरादे को अंजाम देगा. युवक का कहना था कि उसके और दोनों मंत्रियों के बीच जमीन विवाद है, साथ ही कुछ अन्य कारण भी हैं जो उसे इस कदम के लिए प्रेरित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहा है कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ संबंध है और यदि दोनों मंत्री माफी मांग लेते हैं, तो वह अपने इरादे से पीछे हट सकता है. उसने आरोप लगाया कि दोनों ने उसके खिलाफ 20-25 लोगों को भेजकर उसे पीटा और उसके मुंह में पिस्तौल लगाई. हालांकि, न्यूज11 भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.