न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून बुधवार से फिर से सक्रिय हो गया हैं. और अगले चार दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना हैं. इस दौरान राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. 24 और 25 को राज्य के कोल्हान और संताल परगना में ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में 27 जुलाई तक सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा चलने के साथ वज्रपात गिरने की चेतावनी भी दी गई है.
भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल (24 और 25 जुलाई) को पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा तथा संताल के जामताड़ा, दुमका, देवघर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, रांची, सिमडेगा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, धनबाद, गिरिडीह, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ खूंटी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने 28 जुलाई तक राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई हैं.
28 जुलाई तक होती रहेगी झारखंड में बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. इसका व्यापक असर झारखंड पर भी पड़ेगा. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. यह स्थिति 28 जुलाई तक रहेगी. लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मानसून
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मानसून कमजोर रहा. कोलेबिरा में 38 मिमी बारिश हुई. वहीं, मैथन में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. झारखंड में इस मानसून सीजन के दौरान अब तक 644.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य वर्षापात 414.9 मिमी से 55 फीसदी अधिक हैं. वहीं, रांची में इस अवधि में 864.4 मिमी बारिश हो चुकी है. यह इस अवधि के सामान्य वर्षापात से 428.1 मिमी से 102 प्रतिशत अधिक है.